Weather Alerts Prediction:-कुछ ही दिनों में नए साल आने वाला है उससे पहले ही मौसम विभाग ने यह जानकारी देखकर नए साल के जश्न को फीका कर दिया है जाने पूरी खबर।
Weather Update:-नए साल का जश्न पुरे देश के लोग मनाने वाले है जो की नए साल आने अब कुछ ही दिन बचे है , लोग अभी से तैयारी में लग गए ओर अपनी छुट्टी का आंनद लेना चाहते है,लोग अभी से पहाड़ो और अन्य प्रसिद्द स्थानों पर जाने लग गए और वाला पर ट्रैफिक के स्थिति देख सकते हैयह स्थिति आप मैदानी इलाकों से लेकर पहाड़ो तह देख सकते हो , अभी से प्रसिद्द स्थानों पर 80%-85 % होटल फूल हो गए है। लेकिन उससे पहले से मौसम विभाग ने इन सबको झटका दे दिया है।
भीगा सकता है न्यू ईयर:-मौसम विभाग ने नए साल को लेकर पहले से ही एक भविष्यवाणी दे दी है। मौसम विभाग के एजेंसी मुताबिक स्काईमेट के अनुसार एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ 29 या 30 दिसंबर के आसपास पश्चिमी हिमालय के पास पहुंचने वाला है. इसकी वजह से पश्चिमी भारत और उत्तर-पश्चिम भारत में नए साल से;पहले ही यानी 31 दिसंबर को बारिश आने की संभावना है |
पश्चिमी विक्षोभ:-पश्चिमी विक्षोभ को देखा जाए तो इसका असर दिल्ली-एनसीआर, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और पश्चिमी राजस्थान में पड़ने वाला है। और इन इलाकों में न्यू ईयर ईव पर एक- दो स्थानों पर बारिश आने की संभावना है। वहीं जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में बारिश और बर्फबारी होने के आसार बन रहे हैं. पर्वतीय इलाकों में तेज बारिश होने की उम्मीद है.
मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक बारिश-बर्फबारी का दौर 29 दिसंबर से शुरू हो जाएगा. इसके अगले दो दिनों यानी 30-31 दिसंबर को मौसमी गतिविधियां तेज होंगी यानी कि इन दो दिनों में बारिश और स्नोफॉल ज्यादा होगा. इस मौसमी बदलाव की वजह से 31 का रात को ठंड बढ़ जाएगी, जिससे न्यू ईयर का जश्न का मजा किरकिरा हो सकता है.मौसम एक्सपर्टों के मुताबिक अगर आप कही नए साल को कही बाहर जा रहा है तो मौसम के अनुसार रेनकोट या छाता को साथ लेकर चले।