Weather Update:-दिल्ली में आज ठंडी हवा के कारण ठिठुरने को मजबूर कर दिया है. यह मौसम के अनुसार कितने दिन और पड़ेगी यह ठंड।
Weather Report:-मौसम ने जाते जाते ठंड से दिल्ली के साथ साथ उतरी भारत में देखा जा रहा है। जनवरी के लास्ट वीक के शुरुवात में ही लोगों को ठिठुरने पर मजबूर कर दिया है. इस बीच, मौसम विभाग ने कहा है की दिल्ली के अंदर सबसे न्यूनतम तापमान 6-10 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है। आने वाले कुछ दिनों में उत्तर भारत में तमाम जगहों पर आज कोहरा छाने का अनुमान है।
मौसम का क्या रहा हाल ? :-दिल्ली में प्रदूषण के साथ ही ठंड का सितम देखा जा सकता है। दिल्ली के अंदर ठंड का AQI के आंकड़ों में बढ़त दर्ज हुई है. दिल्ली में आज ओवरऑल AQI 381 है. दिल्ली में ज्यादातर जगहों पर AQI बहुत खराब श्रेणी में है. वहीं, कई जगह AQI गंभीर श्रेणी में भी रिकॉर्ड किया गया है. दिल्ली में आज न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस तक रहने की संभावना है.हरियाणा, पंजाब, चंडीगढ़ और यूपी के कुछ जिलों में सुबह और रात के वक्त घने से बहुत घना कोहरा होने की संभावना है.
सर्दी बढ़ने का कारण यह भी माना जा रहा है की जम्मू कश्मीर के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी शुरू हो गई है. कश्मीर घाटी में गुलमर्ग, गुरेज, बंगस घाटी, जोजिला पास और बांदीपोरा सहित ऊंचाई वाले इलाकों में ताजा बर्फबारी हुई है. जोजिला पास पर हुई बर्फबारी के चलते श्रीनगर हाईवे बंद हो गया है. कारगिल को श्रीनगर से जोड़ने वाले महत्वपूर्ण मार्ग जोजिला दर्रे के जरिए वाहनों की आवाजाही अस्थायी रूप से रोक दी गई है.
कश्मीर में फिलहाल 40 दिनों की भीषण सर्दी वाली अवधि ‘चिल्लई-कलां’ जारी है. इन दिनों क्षेत्र में शीत लहर का प्रकोप रहता है और तापमान बेहद नीचे चला जाता है. ‘चिल्लई-कलां’ का दौर 31 जनवरी को खत्म होगा. कश्मीर के अधिकतर जिलों में रात का पारा शून्य डिग्री से नीचे चल रहा है, लेकिन जम्मू में दो दिन से धूप खिलने से दिन का पारा सामान्य से 2.0 डिग्री चढ़कर 22.4 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है.
कश्मीर के कुछ हिस्सों में 3 फरवरी तक बारिश और बर्फबारी हो सकती है. इसके अलावा हिमाचल प्रदेश के ऊंचाई वाले इलाकों में 30 जनवरी से तीन फरवरी तक भारी बर्फबारी और बारिश होने का अनुमान है.