Weather Update:-सर्दी का हाल पुरे उत्तर भारत में देखा जा सकता है , लोग अपनी सर्दी को कम करने के लिए हीटर और ब्लोअर का सहारा ले रहे है , जिसके चलते कही ट्रेन अपने समय से लेट चल रही है। जाने पूरी खबर।
Weather :-कुछ दिनों से सर्दी की मार पूरा उत्तर भारत झेल है , मौसम विभाग के अनुसार माना जाए तो सर्दी से लोगो की मुसीबत ओर बाद सकती है। मौसम विभाग का यह भी कहना है की सर्दी कुछ दिनों के लिए ऐसे ही पड़ सकती है। शीतलहर और कोहरे की चादर में इन दिनों पूरा उत्तर भारत घिरा हुआ है. गले दो दिन उत्तर भारत में और तीन दिनों तक उत्तर पश्चिम भारत के मैदानी इलाकों में ठंड और शीतलहर का असर रहेगा.
दिल्ली का क्या है हाल ?:-सर्दी की ठंडक दिल्ली समेत उत्तर भारत झेल रहा है। मौसम विभाग ने कहा है की पूरे दिल्ली-एनसीआर में घने कोहरे और ठंड रहेगी ,जिसके कारण इसका असर आपको ट्रैफिक के ऊपर दिखेगा। मौसम विभाग की तरफ से ठंड, कोल्ड डे और कुछ जगहों पर कोहरे को लेकर रेड अलर्ट जारी किया गया है. आने वाले कल के लिए भी येलो अलर्ट जारी किया गया है. दिल्ली में आज का अधिकतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस तो वहीं न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना जताई गई है.
कितना है AQI:-दिल्ली के साथ ही आपको पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ में भी रेड अलर्ट और राजस्थान में भी ठंड और कोहरे का येलो अलर्ट जारी किया गया है.आने वाले दिनों में तापमान में और इजाफा देखने को मिल सकता है. आज दिल्ली की एयर क्वालिटी में उछाल देखने को मिला है. आज का AQI 355 के आसपास दर्ज किया गया.
स्काईमेट वेदर रिपोर्ट के अनुसार माना जाए तो आपको 13 से 16 जनवरी के बीच पंजाब, उत्तर प्रदेश, हरियाणा और दिल्ली के कुछ इलाकों में सुबह के वक्त घना कोहरा मिल सकता है। साथ ही 13 से 16 जनवरी के बीच सुबह पश्चिम बंगाल, ओडिशा, जम्मू, हिमाचल प्रदेश, बिहार, उत्तराखंड, नॉर्थ मध्य प्रदेश, असम, मिजोरम, मेघालय और त्रिपुरा के कुछ इलाकों में कोहरा छाने की संभावना मानी जा रही है।