west bengal Pregnant Woman:-पश्चिम बंगाल के एक हाई कोर्ट के एक रिपोर्ट अनुसार बताया गया है की पश्चिम बंगाल की जेलों में महिलाए प्रेग्नेंट हो रही है। और लगभग जेल के अंदर 196 बच्चों का जन्म हुआ है.जाने कैसे ?
West Bengal News:-पश्चिम बंगाल से आई एक रिपोर्ट के अनुसार चौकाने वाला वाक्या सामने आया है , यह रिपोर्ट पश्चिम बंगाल के कलकत्ता हाई कोर्ट ने दी है। इस रिपोर्ट के अनुसार बंद जेल में महिलाए गर्भवती हो रही है। और लगभग 196 बच्चे पैदा भी हो गए है। लेकिन इस रिपोर्ट में यह नहीं बताया गया है की महिलाए किस समय गर्भवती हुई। चीफ जस्टिस टीएस शिवगणनम की डिवीजन बेंच के सामने भांजा ने सुझाव दिया कि महिला कैदियों की कोठरी में जेल के पुरुष कर्मचारियों की एंट्री बैन की जाए. कलकत्ता HC ने मामले को आपराधिक बेंच को ट्रांसफर करने का आदेश दिया. HC इस मामले में सोमवार को सुनवाई करेगा.
प्रेग्नेंसी टेस्ट:-एमिकस क्यूरी के एक नोट में बताया गया है की पश्चिम बंगाल की अलग अलग जेलों के अनुसार लगभग 196 बच्चे पैदा हुए। और भांजा यह भी बताया गया है की उन्हें अलीपुर के महिला सुधार गृह में 15 बच्चे – 10 लड़के और 5 लड़कियां – मिले.कैदियों से बातचीत में इस बात का खुलासा हुआ कि कुछ ने सुधार गृह के भीतर ही बच्चा जना.’ एमिकस क्यूरी की रिपोर्ट कहती है कि बंगाल की जेलों में इसके लिए पर्याप्त मेडिकल इंफ्रास्ट्रक्चर नहीं है. एमिकस क्यूरी ने अपनी रिपोर्ट में सुझाया है कि जेल में दाखिल होने से पहले सभी महिलाओं का प्रेग्नेंसी टेस्ट किया जाए. इस प्रक्रिया की मॉनिटरिंग चीफ ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट करें.
हाई कोर्ट में आई रिपोर्ट में भांजा ने कहा कि बंगाल में सभी कैदियों के जो वार्ड्स होते है वो लगभग उसकी क्षमता से ज्यादा भरे हुए हैं. उन्होंने दमदम केंद्रीय सुधार गृह में 400 महिला कैदियों के मिलने की बात कही है. ओवरक्राउडिंग के चलते अलीपुर के सुधार गृह से 90 कैदियों के ट्रांसफर का जिक्र भी एमिकस क्यूरी ने किया है.