WhatsApp AI Chatbox:-व्हाट्सप्प में अब बहुत जल्द ही आप AI से बात करने लग जाएगे ,क्योकि मेटा AI चैटबॉट की टेस्टिंग भारत में कर रही है , जाने पूरी खबर। 

Meta Ai Chatbox:-आईटी कंपनी के द्वारा AI का उपयोग करने से उनका काम ओर जल्दी हो जाता है जिससे उसके ग्राहक उनकी सर्विस से खुश रहते है। एक ऐसी कंपनी व्हाट्सप्प जो बहुत ही जल्द आपको भारत में AI-पावर्ड चैटबॉट दिखाय देगा यह अभी टेस्टिंग में चल रहा है यह पहले ही अमेरिका में रिस्ट्रिक्टेड ट्रायल्स किया जा चुका है।
WABteaInfo की एक रिपोर्ट के अनुसार माना जाए तो यह जो व्हाट्सप्प का फीचर iOS और Android बीटा टेस्टर्स के लिए उपलब्ध होने वाला है ,जिसने भी इस ऐप के लेटेस्ट बीटा वर्जन को इंस्टॉल किया है. मेटा एआई चैटबॉट आप सभी को सर्च में दिख जाएगा जिससे आप मेटा AI के साथ बात चीत सुविधा मिलने वाली है अभी इसको सजेशन्स और प्रॉम्प्ट्स के हिसाब से सेट कर रही है।
WhatsApp अभी कुछ देशो के यूजर के लिए उसके सर्च में ही AI इंटीग्रेशन को डिप्लॉय कर रहा है,जिससे आपको ऐप अंग्रेजी में कॉन्फ़िगर करने में आसानी होगी। लेकिन यह अभी पूरी तरह से चालू नहीं हो रहा है क्योकि इसकी अभी टेस्टिंग में चल रहा है , आप सभी कुछ दिनों के बाद में इसको आसानी से एक्सेस कर पाएगे। इसके बाद यूजर्स OpenAI के ChatGPT या Google के Gemini की ही तरह आप भी व्हाट्सप्प पर चैटबॉट का आनंद ले सकते है।
आप सब की जानकारी के लिए बता दू इसको सर्च बार में दिया जाएगा ,इसमें यूजर इनपुट प्राइवेट रखा जायगा. इसके अंदर सर्च बार या मेटा AI कन्वर्सेशन के जरिए रिकमंडेड सब्जेक्ट्स लगातार रैंडम तरीके से जनरेट होते हैं।
- कैसे काम करता है:
- आप “Meta AI” को WhatsApp में एक नए संपर्क के रूप में जोड़ सकते हैं।
- आप टेक्स्ट संदेश, वॉइस संदेश, इमेज, वीडियो और अन्य फाइलें भेजकर इसके साथ बातचीत कर सकते हैं।
- यह अनुवाद, सारांश, विभिन्न रचनात्मक पाठ प्रारूप लिखना, आपके सवालों का जवाब देना और बहुत कुछ कर सकता है।