WhatsApp New Feature:-किसी को भी टेक्स्ट मेसेज करने के लिए व्हाट्सप्प का इस्तेमाल करते है , इसी का ध्यान में रखते हुए व्हाट्सऐप अपने यूजर्स के लिए के लिए खास फीचर लेकर आया है , जाने इसके बारे में।
WhatsApp New Feature:-व्हाट्सऐप का इस्तेमाल आज दुनियाभर में कही करोडो लोग करते है। व्हाट्सऐप का इस्तेमाल किसी को टेक्स्ट और कुछ इवेंट को भेजने के लिए करते है , इसलिए कंपनी भी अपने यूजर्स के लिए समय-समय पर नए फीचर्स लाती रहती है। जो यूजर को ओर आसान करते है। कंपनी एक खास फीचर लेके आ रही है। इस फीचर का Pinned Events है. इस फीचर की मदद से यूजर कम्यूनिटी ग्रुप में आने वाले इवेंट को पिन कर सकेंगे. इससे यूजर्स को इवेंट याद रखने की जरूरत नहीं पडे़गी और यह फीचर खुद उन्हें इवेंट के बारे में याद दिलाएगा.
व्हाट्सएप अपने यूजर के लिए मोबाइल ऐप में कम्युनिटी इन्फो सेक्शन के तहत एक नए “Pinned Events” फीचर ला रही है। यह नया फीचर को व्हाट्सएप ऐप के Android के लेटेस्ट वर्जन v2.24.3.20 पर आएगा। इसा माना जाता है की यह फीचर बहुत काम का साबित हो सकता है. हम अपने रोजमर्रा की लाइफ में इतने व्यस्त हो जाते है की हमें किसी की इवेंट या पार्टी के बारे में भूल जाते हैं. ऐसे में यह फीचर लोगों की मदद कर सकता है.
WABetaInfo की रिपोर्ट के मुताबिक कम्युनिटी ग्रुप चैट के लिए इवेंट्स फीचर कम्युनिटी के सदस्यों को खास इवेंट्स के लिए रिमाइंडर सेट करने का एक तरीका देगा. WABetaInfo द्वारा शेयर की गई तस्वीरें दिखाती हैं कि व्हाट्सएप कम्युनिटी इन्फो के भीतर प्लान किए गए इवेंट्स को ऑटोमेटिकली पिन करने के फीचर पर काम कर रहा है.
क्या काम करेगा यह फीचर:-व्हाट्सएप का यह फीचर स्क्रीनशॉट हाइलाइट करता है। यह फीचर का इस्तेमाल करने से इवेंट्स को कम्युनिटी इन्फो स्क्रीन के ऊपर पिन करेगा, जिससे कम्युनिटी के सभी लोगों को आने वाले इवेंट्स या एक्टिविटीज के बारे में जानना आसान होगा. हालांकि, यह फीचर अभी केवल व्हाट्सएप बीटा टेस्टर्स के लिए उपलब्ध है, लेकिन भविष्य में यह अपडेट सभी यूजर्स के लिए रोलआउट किया जा सकता है.