WhatsApp New Feature:-व्हाट्सप्प में नए फीचर आने से यूजर को अपने पसंद के चैनल को खोजने में आसानी होने वाली है , और क्या अपडेट होने वाला जाने।
WhatsApp Update:-व्हाट्सप्प में आप आसानी से किसी को मैसेज भेज सकते है। यह व्हाट्सप्प को करोडो यूजर दुनियाभर में चलाते है , व्हाट्सप्प में कुछ महीने पहले चैनल का भी ओप्शन लेकर आया था जिससे लोग को अपने पसंद के लोग के कंटेंट और मैसेज और आसानी से देख सकते है। लेकिन कुछ लोगो को अपने पसंद के लोग को खोजने में परेशानी के सामना करना पड़ता है इसलिए WABetaInfo की रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी चैनल डायरेक्ट्री के लिए एक नया फीचर बना रही है, जिसका नाम कैटेगरी फीचर है.
इस फीचर की मदद से यूजर्स अपनी पसंद की चीजों से जुड़े चैनल्स आसानी से ढूंढ सकेंगे. इस फीचर के भविष्य में आने वाले अपडेट में मिलने की संभावना है.
व्हाट्सएप चैनल्स:-आपकी जानकारी के लिए बता दू की व्हाट्सप्प के चैनल की शुरुवात सितंबर 2023 में की गई थी। इसकी मदद आप बड़ी कंपनी ओर पसंद के लोग व्हाट्सएप पर लोगों को अपडेट दे सकती हैं. अभी इसको 7 कैटेगरी में बांटने की कोशिश कर रहे है ,बिजनेस, एंटरटेनमेंट, लाइफस्टाइल, न्यूज और इंफॉर्मेशन, ऑर्गनाइजेशन, पीपल और स्पोर्ट्स.
इस फीचर का फायदा
यह फीचर आने के बाद, चैनल्स अपने आप ही इन कैटेगरी में शामिल हो जाएंगे. यूजर्स को उन्हें खुद से किसी कैटेगरी में डालने की जरूरत नहीं होगी. इससे न सिर्फ आपका टाइम बचेगा बल्कि आप अपनी पसंद के चैनल्स आसानी से ढूंढ भी पाएंगे.
कब आने वाला है फीचर:-WaBetaInfo के रिपोर्ट के मुताबिक देखा जाए तो यह अभी टेस्टिंग में चल रहा है गूगल प्ले स्टोर पर अपडेट वर्जन 2.24.10.17 में देखा जा सकता है. उम्मीद है कि जल्द ही यह फीचर सभी के लिए आ जाएगा. इसके साथ ही व्हाट्सएप कुछ iOS बीटा टेस्टर्स के लिए कैमरा जूम कंट्रोल फीचर भी ला रहा है. इस फीचर के आने के बाद आप वीडियो बनाते समय जूम को आसानी से कम या ज्यादा कर सकेंगे. यह फीचर अपडेट वर्जन 24.9.10.75 में मिलेगा.