WhatsApp Feature:-वॉट्सऐप चलने वाले के लिए एक खास फीचर यह कंपनी लेकर आ रही है। इस फीचर आपको स्टेटस नोटिफिकेशन की जानकारी देने वाले है।
WhatsApp Feature:-अगर आप व्हाट्सप्प यूजर है तो आपके लिए व्हाट्सप्प एक नया फीचर लेकर आ रहा हो वैसे तो इस कंपनी के द्वारा आपके लिए कही फीचर समय के साथ लेकर आता रहता है। लेकिन इसमें कुछ बात है ,ऐसा माना जाता है की इंस्टेंट मैसेजिंग सर्विस स्टेटस अपडेट के लिए नोटिफिकेशन फीचर पर जोर दिया जा रहा है। WABetaInfo की एक रिपोर्ट के अनुसार मेटा का स्वामित्व वाला ऐप यूज़र्स को उसके स्टेटस के अपडेट के बारे में उसको अलर्ट की सुविधा मिल जाए इसकी खोज की जा रहा है। अभी इस फीचर की टेस्टिंग पर चल रहा है जो यूज़र्स को उनके कॉन्टैक्ट से नए unseen स्टेटस अपडेट के बारे में अलर्ट करेगा।
वैसे देखा जाए तो यह अभी क्लियर नहीं किया है की यह जो फीचर आने वाला है यह ऐप के लिए कोई स्टेटस नोटिफिशन देगा या कोई मैसेज के लिए कोई जानकारी देगा या फिर इसके न्यायम में कोई बदलाव किया जाएगा। लेकिन एक अनुमान के अनुसार यह अलर्ट तब मिलेगा जब किसी मेंशन करेगा और उसका कोई स्टेटस नहीं देखा होगा।वॉट्सऐप यूज़र्स को उनके पसंदीदा कॉन्टैक्ट से अनदेखे स्टेटस अपडेट के बारे में सूचित करने को प्राथमिकता दे सकता है, जिससे आपस में रिश्तों में मिठास रहे और एक दूसरे का अपडेट मिलता रहे
लास्ट अपडेट:-इस कंपनी के द्वारा समय समय पर कही अपडेट आते रहते है ऐसा ही अपडेट पहले ही आया था जिसमे आपकी सिक्योरिटी और बढ़ जाती है इसमें नए फीचर में आपको चैट लॉक की सुविधा मिलती थी। इसमें आप चैट को हिडेन फोल्डर में पासकोड, फिंगरप्रिंट या फेस ID को छुपा सकते थे।