वो कोनसा क्रिकेटर है जो IND VS PAK मैच में सबसे ज्यादा बार OUT हुआ है उसका क्या नाम है

30 अगस्त को शुरू होने वाला एशिया कप . इस महाद्वीपीय टूर्नामेंट में भारतीय टीम अपना आगाज 2 सितंबर को चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले से करेगी. क्या आपको पता है- कौन सा खिलाड़ी भारत-पाक वनडे में सबसे ज्यादा बार जीरो पर आउट हुआ?
cricket

भारत और पाकिस्तान के बीच किसी भी देश में, किसी भी मैदान पर, किसी भी खेल का मैच हो,दोनों देशो के क्रिकेट लवर अपनी आँखे लगाय रहते है. और पूरा रोमांच इस मैच में होता है अब 2 सितंबर को भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप के ग्रुप चरण में भिड़ंत होगी. इस मैच को लेकर दोनों देशों में भावनाओं का ज्वार उमड़ रहा है. इससे पहले एक सवाल का जवाब आपको पता है- कौन सा खिलाड़ी भारत-पाक वनडे में सबसे ज्यादा बार जीरो पर आउट हुआ?

पाकिस्तान के खिलाड़ी इस के नाम शर्मनाक रिकॉर्ड

लिस्ट में टॉप पर पाकिस्तान के शाहिद अफरीदी का नाम आता है. वह भारत-पाक के बीच वनडे में सबसे ज्यादा बार जीरो पर आउट हुए हैं. उन्होंने भारत के नाम अपने इंटरनेशनल करियर में 67 वनडे खेले और 2 शतकों की मदद से कुल 1524 रन बनाए. अफरीदी इस दौरान 6 बार खाता खोले बिना वनडे फॉर्मेट में पवेलियन लौटे.

भारत का खिलाड़ी भी टॉप पर

दिलचस्प यह है की इसी लिस्ट में भारत का खिलाड़ी भी टॉप पर है. जवागल श्रीनाथ पाकिस्तान के खिलाफ 36 वनडे मैचों में 6 बार खाता खोले बिना आउट हुए. उन्होंने इस चिर प्रतिद्वंद्वी टीम के खिलाफ 36 वनडे मैच खेले और महज 177 रन बनाए. दरअसल, श्रीनाथ की गिनती भारत के स्टार गेंदबाजों में होती है, इसलिए अफरीदी का 6 बार जीरो पर आउट होना बड़ी बात है.

इंटरनेशनल करियर में लगाए 1053 चौके

शाहिद अफरीदी ने अपने करियर में 27 टेस्ट, 398 वनडे और 99 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले. इस दौरान उन्होंने टेस्ट में 5 शतक और 8 अर्धशतकों की मदद से कुल 1716 रन जोड़े. वहीं, वनडे में अफरीदी ने 6 शतक और 39 अर्धशतकों की बदौलत 8064 रन बनाए. टी20 इंटरनेशनल फॉर्मेट में उन्होंने 4 अर्धशतक लगाते हुए 1416 रन जोड़े. उन्होंने इंटरनेशनल लेवल पर 1053 चौके लगाए हैं. इसके अलावा उन्होंने टेस्ट में 48, वनडे में 395 और टी20 इंटरनेशनल में 98 विकेट भी लिए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *