World Cup:भारत की प्लेइंग इलेवन हो गई है तय अब यह खिलाडी वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ खेलेंगे जाने पूरी खबर

World Cup 2023 :- भारत में हो रहे ICC वर्ल्ड कप 2023 का महामुकाबला 14 अक्टूबर में होने जा रहा है यह मुकाबला भारत और पाकिस्तान के बीच होने जा रहा है rohit-babar-getty-new_1679597322255_1693582580929_11zon

World Cup 2023 News:-कुछ महीनो के इंतिजार के बाद भारत और पाकिस्तान का मुकाबला 14 अक्टूबर को होने जा रहा है यह मैच गुजरात के अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा ,और भारत की ओर से कप्तानी रोहित शर्मा करेंगे | वर्ल्ड कप 2023 भारत में होने के कारण से भारत को इस वर्ल्ड कप का जीत का दावेदार माना जा रहा है रोहित शर्मा के ऊपर इस मैच में सबसे बड़ी चुनौती है प्लेइंग इलेवन की | 

ओपनिंग कॉम्बिनेशन :-यह मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच में खेला जाएगा इसमें बल्लेबाजी के लिए बहुत शानदार पिच मानी जाती है. पाकिस्तान के खिलाफ वर्ल्ड कप मैच में शुभमन गिल और कप्तान रोहित शर्मा पारी की शुरुआत कर सकते हैं. लेकिन शुभमन गिल को डेंगू से उबरने के बाद बल्लेबाजी की प्रैक्टिस करते हुए नजर आए थे . ऐसे में ईशान किशन को प्लेइंग इलेवन से बाहर बैठना पड़ सकता है. टीम इंडिया के धाकड़ बल्लेबाज विराट कोहली नंबर 3 पर खेलेंगे. 

गेंदबाजी डिपार्टमेंट:-इस मैच में वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के लिए कुलदीप यादव को स्पिनर के लिए मौका मिल सकता है कुलदीप यादव की बात करें तो उनके पास एक से बढ़कर एक स्पिन गेंदबाजी की वैरिएशन्स हैं कुलदीप यादव पाकिस्तान के खिलाफ घातक साबित हो सकते हैं. पाकिस्तान के खिलाफ मैच में कुलदीप यादव जमकर कहर मचा सकते हैं. तेज गेंदबाजों में जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज का प्लेइंग इलेवन में चुना जाना लगभग तय है.

 भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन:-रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *