X Update News:-एलन मस्क की एक्स में एक बड़ा फीचर के लिए अब पैसे नहीं लगेंगे यह फ्री होने वाला है जाने पूरी खबर ?
X Update News:-एक्स की तरफ से बड़ी खबर सामने आई की एक्स पर ऑडियो और वीडियो कॉलिंग फीचर को जारी किया है। यह फीचर आपको अपडेट करने के बाद मिल जायगा और यह प्रीमियम यूजर्स को भी व्हाट्सएप की तरह ऑडियो और वीडियो कॉल कर सकते थे। अब इसमें बड़ा बदलाव किया गया है।
इसको अब सबके लिए फ्री कर दिया है। यह जानकारी एक्स के इंजीनियर Enrique Barragan ने एक पोस्ट के जरिए बताया है। इसके जरिए आप अब किसी को कॉल कर सकते है , इसके लिए अब आपको पैसे नहीं देने होंगे।
यह फीचर एलन मस्क ने पिछले साल यह फीचर अपने यूजर के लिए आया था। यह पहले इसका यूज करने पर पैसे देने पड़ते थे यानि की यह फीचर ब्लू के सब्सक्राइबर्स के उपलब्ध था और सिर्फ आईओएस यूजर्स के लिए था। अब इसको एंड्रॉयड के लिए भी जारी कर दिया जाएगा। और इसको अब सबके लिए फ्री कर दिया गया।
एक्स हायरिंग पर जॉब पोस्टिंग:- एलन मस्क की तरफ से एक पोस्ट की गई थी यह पोस्ट हायरिंग के बारे में थी जिसके अंदर यह बताया गया है की जब यह पोस्ट को बड़ी कंपनियां दिलचस्पी दिखा रही हैं। यह बताया है की एक्स हायरिंग पर 10 लाख जॉब पोस्ट हुए हैं।
एक्स पर जॉब पोस्टिंग में एआई, फाइनेंस और SaaS से जुड़ी कंपनियों ने नौकरी के लिए जॉब पोस्ट की हैं। ऐसे में Linkedin का अब कड़ा मुकाबला एक्स हायरिंग के साथ होने वाला है।