Xiaomi Smart TV:- Xiaomi की स्मार्ट TV इतनी सस्ती हो गई की लोगो को नहीं मिल रही है अब।

Xiaomi Smart TV:-शाओमी अपने ग्राहक के लिए अपनी स्मार्ट टीवी पर 5000 रुपये तक की छूट दे दी है , यह छूट डील ऑफ द डे के तहत की गई है , जाने पूरी खबर। Xiaomi Smart TV

Xiaomi Smart TV Discount:-शाओमी अपने ग्राहक का बहुत ध्यान रकती है इसलिए समय समय बड़े डिस्काउंट लाती रहती है ,और ग्राहकों को भी शाओमी के प्रोडक्ट काफी पसंद आते है क्योकि वो कम दाम और बेस्ट क़्वालिटी पर मिल जाते है। अभी हाल ही शाओमी ने अपनी स्मार्ट टीवी पर 5,000 रुपये की एक्सट्रा छूट दी है। यह जानकारी उनके ऑफिशियल पेज से मिली इसके मुताबिक शाओमी टीवी 5A को 33% के डिस्काउंट पर खरीदा जा सकता है. टीवी को 35,999 रुपये के बजाए 23,999 रुपये में उपलब्ध कराया जा रहा है.

यह डिस्काउंट आपको अलग अलग मिलेगा इसके लिए आपको ICICI नेटबैंकिंग ट्रांसैक्शन के तहत 2,000 रुपये के इंस्टेंट डिस्काउंट और ICICI बैंक कार्ड पर 1,500 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट पाया जा सकता है.

क्या खास रहेगा :-यह टीवी आपको तीन साइज में मिलेगी यह 32, 40 और 43इंच में आएगी। इस टीवी की खास बात यह की फुल HD Display आएगा। इसके सभी स्पेसिफिकेशंस. Xiaomi Smart TV 5A Series में 32-इंच मॉडल HD रेजोलूशन के साथ आपको मिलेगा।

अगर हम 40-इंच और 43-इंच की बता करे तो यह Smart TVs Full HD रेजोलूशन के साथ आएगी। तीनो स्मार्ट टीवी में Xiaomi के Vivid Picture Engine इमेज प्रोसेसिंग टेक का यूज़ किया गया है. इसमें आपको कंटेंट का जबरदस्त कलर और कंट्रास्ट मिलेगा। वही इसके ऑडियो की बात करे तो 40-इंच और 43-इंच वाले टीवी में 24W का स्पीकर सेटअप मिलता है. वहीं 32 इंच वाले मॉडल में 20W का स्पीकर मिलता है. इन तीनों स्मार्ट टीवी में Dolby audio, DTS-X और DTS-X Virtual का सपोर्ट मिलता है.

इसके अलावा आपको Xiaomi Smart TV 5A सीरीज़ में Android TV 11 out of the box बेस्ड Xiaomi का Patchwall UI पर काम करती है. इसमें यूजर्स को गूगल असिस्टेंट, क्रोममकास्ट, गूगल प्ले स्टोर का सपोर्ट मिलता है.

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *