YouTube Play :-फेसबुक और इंस्टाग्राम के दुनिया के कही यूजर है और इसके डाउन जाने से करोड़ो लोगो को परेशानी का सामना करना पड़ा था , लेकिन ऐसी बीच यह भी खबर निकल कर आ रही है की अब यूट्यूब भी डाउन हो गया है , लेकिन यह प्रॉब्लम ज्यादा यूजर को नहीं आ रही है। जाने पूरी खबर।
YouTube Down:-5 मार्च की रात को दुनियाभर में मेटा यूजर को परेशानी का सामना करना पड़ा था , क्योकि फेसबुक और इंस्टाग्राम के सर्वर डाउन हो गे थे , लेकिन इसी बीच यह रिपोर्ट सामने आई है की यूट्यूब भी डाउन हो गया है। लेकिन यूट्यूब के केस के सबको यह प्रॉब्लम नहीं आ रही है कुछ ही यूजर को यह परेशानी का सामना करना पड़ा था।
यूट्यूब के केस में कुछ यूजर के वीडियो प्ले होने में दिक्कत आ रही है। यह प्रॉब्लम भी रात करीब 9 बजे से शुरू हुई. यह जानकारी के बारे में डाउन डिटेक्टर डॉट कॉम ने भी रिपोर्ट किया है.डाउन डिटेक्टर के अनुसार रात 9 बजे से कई यूजर्स वीडियो को यूट्यूब पर प्ले नहीं कर पा रहे हैं.
क्यों हुआ डाउन:-आपकी जानकारी के लिए बता दू की मेटा का फेसबुक और इंस्टाग्राम करीब एक घंडा डाउन चला था। यूजर अपने अकॉउंट को एक्सेस नहीं कर पा रहे हैं. इंस्टा फीड रिफ्रेश करने में दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है. और वीडियो स्ट्रीमिंग साइट यूट्यूब की तरफ से भी डाउन चला था। मेटा के कम्युनिकेशन डायरेक्टर एंडी स्टोन ने इसको लेकर एक्स (ट्विटर) पर लिखा है कि उनलोगों को पता है की हमारी सर्विस यूज करने में लोगों को दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है. इसको ठीक करने के लिए वो काम कर रहे हैं.
आपकी जानकारी के लिए बता दू की यह यह कोई पहली बार नहीं है जब इसकी सर्विस डाउन हुए है , इससे पहले भी कही बार यह समस्या यूजर को कही बार हुए है लेकिन कुछ समय के बाद समस्या को ठीक कर लिया जाता है. इस बार उम्मीद की जा रही है ये डाउन ज्यादा देर नहीं रहेगा और दिक्कत को जल्द दूर कर लिया जाएगा.