Youtube Shorts से लोग कितना पैसा कमा रहे है ,जानकर हो जाओगे हैरान !

Youtube Shorts Creators:-साल 2021 में भारत के अंदर यूट्यूब शार्ट की शुरुवात हुई थी जो देखने देखने शार्ट के यूजर की संख्या करोडो में पहुंच गई , और इसको देखने के लिए अरबो लोग पर दिन देख लेते है, जानते है।                              WhatsApp चैनल से जुड़ेंyoutube shorts

youtube-shorts :-आज के समय लोगो को छोटे वीडियो ज्यादा देखना पसंद करते हैं , इसको देखते हुए यूट्यूब ने साल 2021 में शार्ट का फीचर अपने ऐप में लेकर आया है। जो देखते देखते आगे चलकर बहुत पॉपुलर हो गया और कही यूट्यूब शार्ट के अरबो में व्यू आते है। इसको आगे बढ़ाने के लिए यूट्यूब ने पहले ही शार्ट बनाने के वाले लोगो को कुछ पैसे देते था। जो की आगे शार्ट बनाने वालो की संख्या हजारो लाखो में हो गई , यह लोगो को अच्छी कमाई का जरिया बन गया है |

जैसे जैसे लोगो के शार्ट वायरल होने पर अरबो में व्यू आते है , इसको देखते हुए यूट्यूब पर क्रिएटर्स की कमाई से जुड़े प्रोडक्ट मैनेजमेंट के डायरेक्टर थॉमस किम ने एक ब्लॉग पोस्ट में लिखा है कि “अभी तो शुरुआत है, क्रिएटर्स इससे लाखो की कमाई करने वाला है।

थॉमस किम अपने ब्लॉग पोस्ट में दावा किया है कि यूट्यूब पार्टनर प्रोग्राम (YPP) के 25% से ज्यादा चैनल्स अब इस कमाई के तरीके का फायदा उठा रहे हैं. बता दें कि ये यूट्यूब की क्रिएटर्स को सफल बनाने की कोशिश को दिखाता है. पिछले तीन सालों में यूट्यूब ने क्रिएटर्स, आर्टिस्ट्स और मीडिया कंपनियों को 70 अरब डॉलर से ज्यादा का पेआउट किया है.

ऐसा माना जाता है की आज के समय के लोगो को बड़े वीडियो को ज्यादा पसंद नहीं करते है बल्कि छोटे वीडियो को ज्यादा बार देखना चाहते है जिससे 80% से ज्यादा क्रिएटर्स, जो यूट्यूब पार्टनर प्रोग्राम में शामिल हुए वो अब यूट्यूब पर लंबे वीडियो के विज्ञापन, फैन फंडिंग, यूट्यूब प्रीमियम, ब्रांडकनेक्ट और शॉपिंग जैसे दूसरे कमाई के तरीकों से भी पैसे कमा रहे हैं.

उन्होंने ये भी कहा कि यूट्यूब अकेला ऐसा प्लेटफॉर्म है जो क्रिएटर्स को कई तरीकों का कंटेंट – शॉर्ट्स, VOD (वीडियो ऑन डिमांड), लाइव, पॉडकास्ट और ऑडियो अपलोड करने की सुविधा देता है. इसके साथ ही उन्हें एक साथ कई तरीकों से कमाई करने का मौका भी देता है.”शॉर्ट्स के साथ, हम देख रहे हैं कि कैसे क्रिएटर्स, दर्शकों और विज्ञापनदाताओं को एक साथ लाने से छोटे वीडियो बनाने का पूरा सिस्टम बढ़ा है, जिससे कम्युनिटी को क्रिएटिव और आर्थिक दोनों तरह से नए मौके मिल रहे हैं. क्रिएटर्स कम्यूनिटी शॉर्ट्स में निवेश करना जारी रखेगा तो ये और भी बढ़ेगा.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *