Kanpur :10वीं के छात्र का कर दिया मर्डर महिला टीचर और उसके बॉयफ्रेंड का यह चौकाने वाली बात आए सामने

Kanpur News:-कानपुर में 10वीं के छात्र की हत्या के मामले में एक चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। पुलिस ने मामले में छात्र की ट्यूशन टीचर और उसके बॉयफ्रेंड को गिरफ्तार किया है। जाने पूरी खबर

Kanpur

 Murder Case: यह कानपूर के उत्तर प्रदेश की घटना है यह कपड़ा व्यापारी के बेटे की मौत का चौंकाने वाला मामला सामने आया है.यह घटना कपड़ा व्यापारी मनीष कनोडिया के 17 साल के पुत्र कुशाग्र का शव फजलगंज स्थित एक अपार्टमेंट में मिला है. इसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

पूरे मामले पर पुलिस अधिकारी का कहना है कि 17 साल के बच्चे के अपहरण के बाद हत्या का मामला बहुत ही दुखद है. परिजनों के द्वारा बताया गया था कि उनका बच्चा कोचिंग से वापस नहीं आया है और एक फिरौती का लेटर उनको प्राप्त हुआ है जिसके बाद पुलिस के अधिकारी पूरे मामले पर सघनता से जुटे हुए हैं.

टीचर और उसके मंगेतर पर शक:-असल में इस मामले में बेहद चौंकाने वाला खुलासा सामने आया है. मामले में कुशाग्र की ट्यूशन टीचर और उसका मंगेतर शक के घेरे में है. कुशाग्र को रचिता नाम की टीचर पढ़ाती थी. आरोप है कि रचिता के मंगेतर प्रभात और उसके दोस्त अंकित ने मिलकर कुशाग्र की हत्या को अंजाम दिया है. सीसीटीवी से जो फुटेज मिले हैं उससे यह साफ दिख रहा है कि कुशाग्र को प्रभात ने रचिता के माध्यम से बुलाया है और कुशाग्र खुद से सीसीटीवी में प्रभात के पीछे जाता हुआ दिख रहा है.

फिलहाल कानपुर पुलिस के अधिकारी इस पूरे मामले पर सघनता में जुटे हुए हैं. घटना से संबंधित सभी लोगों से पूछताछ की जा रही है. रचिता से पूछताछ में प्रभात का भी नाम आया. फिर दोनों को आमने-सामने बैठाकर पूछताछ की गई. पूछताछ में आरोपी प्रभात ने कबूल किया कि कुशाग्र के टीचर से संबंधों की शक की वजह से उसने इस हत्याकांड को अंजाम दिया है. फिलहाल इस पूरे मामले को लेकर जल्द ही पुलिस फाइनल रिपोर्ट लेकर पेश हो सकती है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *