Ind vs Sri Lanka:-श्री लंका की पूरी टीम ने भारतीय गेंदबाज के सामने अपने हाथ खड़े कर दिया और इस मैच को भारत ने अब तक वर्ल्ड कप की सबसे बड़ी जीत कर अपने नाम किया है भारत ने श्रीलंका 302 रन हराया
टीम इंडिया की शुरुवात:-श्रीलंका ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी चुनी और भारत को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया | टीम इंडिया ने अपना पहला विकेट जल्दी खो दिया ओर रोहित शर्मा में केवल 4 रन बनाया और बाद में टीम इंडिया की कमान गिल और विराट ने समली गिल ने अपने करियर का ;पहला शतक बनाने से चुके और अपना विकेट 92 रन खो दिया उसके बाद विराट कोहली ने भी 88 रन शानदार पारी खेली उसके बाद अय्यर ने 82 धमाकेदार पारी की शुरुवात करके चले गए राहुल 21 रन बनाया और सूर्यकुमार ने 12 रन बनाकर आउट हो गए रविंद्र जडेजा ने 35 रन की पारी खेली शमी ने 2 रन और जसप्रीत ने 1 रन बनाया
टीम इंडिया के गेंदबाज:-भारत की ओर से शानदार गेंदबाजी की शुरुवात मिली और इस मैच में भारतीय बॉलर का दमदमा देखने को मिला भारत की और से शमी ने 5 विकेट अपने नाम किए और सिराज ने भी 3 विकेट लिए बुमराह ने 1 विकेट अपने नाम किया , रवींद्र ने भी 1 विकेट लिया इन गेंदबाजी की मदद ने भारत ने यह मुकाबला अपने नाम किया