BJP का चुनावी मॉडल तैयार हो गया है , जाने क्या होने वाला है इसमें।

Manifesto Of BJP :-बीजेपी की और से भारत के लिए चुनावी घोषणापत्र जारी कर दिया है , आने वाले 2047 तक भारत को एक विकसित देश बनाने का खाका रखा है , आने वाले 19 अप्रैल को मतदान शुरू होने वाला है , ओर क्या खास होने वाला है घोषणापत्र में जाने।BJP

Manifesto Of BJP:-चुनाव से पहले ही हर पार्टी एक घोषणापत्र लाती है , जिससे जनता इस पत्र को पढ़कर पार्टी को वोट दे। लोकसभा के चुनाव को शुरू होने में अब कुछ ही दिन बचे है ऐसा माना जाता है की बीजेपी का घोषणापत्र ज्ञान (GYAN) पर होने वाला है इसमें इस चार शब्दों का मतलब इस प्रकार होने वाला है की G से गरीब, Y से युवा, A से अन्नदाता और N से नारीशक्ति है.

बीजेपी का दावा है की इसके आने से अगले पांच साल सत्‍ता पर आने के दौरान बीजेपी करीबों, युवाओं, किसानों और महिला सशक्तिकरण पर काम करना चाहती है. इस कार्य को करने के लिए बीजेपी ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्‍यक्षता में चुनाव घोषणापत्र समिति का गठन किया था.

बीजेपी के चुनावी घोषणापत्र केंद्र सरकार के आठ केंद्रीय मंत्रियों और बीजेपी के चार मुख्यमंत्रियों के अलावा कई पूर्व सीएम भी शामिल हैं. इस सिलसले में पहले ही एक अप्रैल को इसकी बैठक ही चुकी है। तब केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा था कि बीजेपी को अपनी मिस्ड कॉल सेवा के माध्यम से 3.75 लाख से अधिक सुझाव मिले हैं और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ऐप (नमो) पर लगभग 1.70 लाख सुझाव प्रापत हुए.

 मिशन 2047:बीजेपी के इस घोषणापत्र के बारे में ‘‘ केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल का कहना है की साल 2047 तक भारत को एक विकसित राष्ट्र की चर्चा की गई है। और इस घोषणापत्र के अंदर लोगो की उत्साहपूर्ण भागीदारी प्रधानमंत्री में उनके भरोसे और उनसे उनकी अपेक्षाओं को दर्शाती है.’’ बीजेपी के एक नेता के द्वारा ऐसा कहा गया था की इस घोषणापत्र में लोगो को सभी सुझावों को विभिन्न श्रेणियों में बांटा जाएगा और फिर समिति की अगली बैठक उनपर विचार विमर्श करके छांटा जाएगा. मोदी सरकार के अगले पांच साल में गरीबों, युवाओं, महिलाओं और किसानों के लिए अपनी सरकार की प्राथमिकताओं के लिए कार्य किए जाएगे। 

गोयल का यह भी कहना है की पुरे भारत में 3,500 विधानसभा क्षेत्रों में 916 वीडियो वैन भी चलाई गईं, जो लोगो को कनेक्ट करने में सहायक होगा और इस घोषणापत्र के लिए लोगो का विचार माँगा है। भाजपा ने लोकसभा चुनावों के लिए शनिवार को 27 सदस्‍यीय घोषणा पत्र समिति गठित की थी. वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण को संयोजक तथा गोयल को सह-संयोजक बनाया गया है. समिति में केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा, भूपेंद्र यादव, अश्विनी वैष्णव, धर्मेंद्र प्रधान, स्मृति ईरानी और राजीव चंद्रशेखर के अलावा पार्टी शासित राज्यों के मुख्यमंत्री और कुछ पूर्व उपमुख्यमंत्री भी शामिल हैं.

इसके साथ ही आप मुख्यमंत्रियों में गुजरात के सीएम भूपेंद्र पटेल, मध्य प्रदेश के मोहन यादव, असम के हिमंत विश्व शर्मा और छत्तीसगढ़ के विष्णु देव साय को शामिल किया गया. पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान और वसुंधरा राजे भी इसका हिस्‍सा रहे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *