Maha Kumbh Fire 2025:-प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ 2025 में झूंसी क्षेत्र की टेंट सिटी में भीषण आग लगने की घटना ने सबको चौका दिया। , जाने पूरा मामला ? 

Maha Kumbh 2025 :-प्रयागराज के महाकुंभ मेला 2025 के दौरान झूंसी क्षेत्र की टेंट सिटी में लगी भीषण आग ने सभी को चौंका दिया। यह घटना शास्त्री ब्रिज के पास सेक्टर-19 में हुई, जहां अखिल भारतीय धर्म संघ श्रीकरपात्री धाम वाराणसी के शिविर से आग शुरू हुई और तेजी से फैल गई। आग की वजह से पंडालों में रखे एलपीजी सिलेंडर एक के बाद एक फटने लगे, जिससे स्थिति और भयावह हो गई।
सिलेंडर फटने से बढ़ी आग
आग लगने के बाद शिविर में रखे सिलेंडर जोरदार धमाकों के साथ फटने लगे। समाचार एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, कुल 19 सिलेंडरों में विस्फोट हुआ। इसके चलते आसपास के लगभग 25 से अधिक टेंट आग की चपेट में आ गए। आग इतनी तेजी से फैली कि उसकी लपटें 30 फीट ऊंचाई तक उठ रही थीं।
दमकल की टीमों ने संभाला मोर्चा
आग लगने की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की 15-16 गाड़ियां तुरंत मौके पर पहुंचीं। फायर ब्रिगेड की टीमों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। हालांकि, आग बुझाने में करीब 10 मिनट तक लगातार प्रयास करने के बावजूद भी स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में नहीं आ पाई। तेज हवा की वजह से आग और फैलने का खतरा था।
प्रशासन
घटना के बाद प्रशासन ने तुरंत राहत और बचाव कार्य तेज कर दिया। केंद्रीय अस्पताल महाकुंभ में 10 डॉक्टरों की इमरजेंसी टीम बुलाई गई और एसआरएन अस्पताल को भी अलर्ट पर रखा गया। हालांकि, राहत की बात यह है कि फिलहाल किसी के हताहत होने की सूचना नहीं मिली है।
मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री ने लिया संज्ञान
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ खुद मेला क्षेत्र में मौजूद थे और उन्होंने घटनास्थल का दौरा कर स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने प्रशासन को तुरंत आवश्यक कदम उठाने और घायलों के समुचित इलाज के निर्देश दिए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी मुख्यमंत्री से बात कर घटना की जानकारी ली।
रेलवे प्रभाव
जिस क्षेत्र में आग लगी, वह रेलवे ब्रिज के पास है। आग की गंभीरता को देखते हुए रेलवे प्रशासन ने ट्रेनों का संचालन अस्थायी रूप से रोक दिया। इसके अलावा, हवा की तेज गति के कारण अन्य टेंट भी आग की चपेट में आने का खतरा बढ़ गया था।
आग का कारण
आग लगने का सही कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है। शुरुआती जांच में सिलेंडर फटना मुख्य वजह माना जा रहा है। घटना के बाद अफरा-तफरी का माहौल बन गया, लेकिन प्रशासन की त्वरित कार्रवाई से स्थिति पर काबू पाया गया।
हवा की गति और आग की भयावहता को देखते हुए यह अंदेशा था कि और बड़ा नुकसान हो सकता है। गनीमत है कि दमकल विभाग और प्रशासन की मुस्तैदी से स्थिति को संभाल लिया गया।