OnePlus लाया दिवाली की सेल का सबसे बड़ा डिस्काउंट , फ्री में मिल सकता है यह ?

OnePlus Diwali sale :-वनप्लस अपने कस्टमर के लिए दिवाली के सेल के लिए बड़ा डिस्काउंट लेकर आया है , जिसमे कंपनी के द्वारा कुछ सामान को फ्री देने जा रही है , वो कौनसे प्रोडक्ट के जानते है ?OnePlus

OnePlus Diwali Sale :-वनप्लस ने दिवाली 2024 सेल की घोषणा कर दी है, जिसमें 26 सितंबर से उनके ऑफिशियल वेबसाइट पर धमाकेदार ऑफर्स की शुरुआत होगी। इस सेल में स्मार्टफोन्स, टैबलेट्स, वॉचेस और ईयरबड्स जैसे प्रोडक्ट्स पर बढ़िया ऑफर्स दिए जाएंगे। वनप्लस के फैन्स के लिए यह मौका खास है, क्योंकि वनप्लस के लेटेस्ट और पॉपुलर डिवाइसों पर भारी छूट और बैंक डिस्काउंट्स मिल रहे हैं। आइए विस्तार से जानते हैं सेल के प्रमुख ऑफर्स के बारे में:

1. OnePlus Nord 4

वनप्लस नॉर्ड 4 इस दिवाली सेल में बेहद आकर्षक ऑफर के साथ उपलब्ध होगा। ग्राहक इस स्मार्टफोन पर 2,000 रुपये तक का इंस्टेंट बैंक डिस्काउंट पा सकते हैं, और कुछ चुनिंदा बैंक कार्ड्स के साथ 6 महीने तक की नो-कॉस्ट EMI का फायदा भी उठा सकते हैं।

  • वेरिएंट्स:
    • 8GB+128GB और 12GB+256GB वेरिएंट्स पर 2,000 रुपये का स्पेशल प्राइस कूपन मिलेगा।
    • 8GB+256GB वेरिएंट पर 3,000 रुपये का स्पेशल कूपन उपलब्ध होगा।

यह ऑफर उन ग्राहकों के लिए है जो बैंक डिस्काउंट के साथ अतिरिक्त बचत का लाभ उठाना चाहते हैं।

Smartphones Under 10,000 Only

2. OnePlus Nord CE4

वनप्लस नॉर्ड सीई4 की कीमत सेल में 21,999 रुपये तय की गई है। इस डिवाइस पर कुल 3,000 रुपये की छूट मिल रही है, जिसमें 1,500 रुपये का सीधा डिस्काउंट और 1,500 रुपये का बैंक ऑफर शामिल है।

  • फ्री गिफ्ट: इस स्मार्टफोन की खरीदारी पर ग्राहक को वनप्लस नॉर्ड बड्स 2R (कीमत 1,999 रुपये) मुफ्त में दिया जाएगा, जिससे यह डील और भी आकर्षक बन जाती है।

3. OnePlus 12

वनप्लस 12 पर इस सेल में एक बेहद खास ऑफर है। ग्राहक इस फोन की खरीदारी पर वनप्लस बड्स प्रो 2 को मुफ्त में प्राप्त कर सकते हैं।

  • बैंक डिस्काउंट: इसके साथ 7,000 रुपये तक का इंस्टेंट बैंक डिस्काउंट और चुनिंदा बैंक कार्ड्स के साथ 6 महीने तक की नो-कॉस्ट EMI का लाभ भी मिलेगा।

4. OnePlus 12R

वनप्लस 12R खरीदने वाले ग्राहकों के लिए भी खास ऑफर है।

  • इंस्टेंट बैंक डिस्काउंट: 3,000 रुपये तक का इंस्टेंट बैंक डिस्काउंट और चुनिंदा कार्ड्स पर 6 महीने की नो-कॉस्ट EMI का ऑफर मिलेगा।
  • स्पेशल डिस्काउंट: 28 सितंबर तक 8GB+256GB और 16GB+256GB वेरिएंट्स पर 5,000 रुपये तक की अस्थायी छूट भी उपलब्ध होगी।

    vivo T3x 5G @ Rs 13,499 Worth Rs 17,499

5. OnePlus Buds Pro 3

हाल ही में लॉन्च हुए वनप्लस बड्स प्रो 3 को 10,000 रुपये से कम में ऑफर किया जा रहा है।

  • प्राइस डिटेल्स: इस ईयरबड्स पर 3,000 रुपये की छूट और 1,000 रुपये का इंस्टेंट बैंक डिस्काउंट मिलेगा, जिसके बाद इसकी कीमत 9,999 रुपये रह जाएगी।

6. OnePlus Watch 2R

वनप्लस वॉच 2R को दिवाली सेल में 5,000 रुपये की विशेष छूट और 2,000 रुपये की तत्काल बैंक छूट के बाद लगभग 12,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा।

  • रेड केबल क्लब ऑफर: रेड केबल क्लब मेंबर्स को इस वॉच पर अतिरिक्त 500 रुपये की छूट मिलेगी।

7. अन्य आकर्षक ऑफर्स

इसके अलावा, वनप्लस ओपन एपेक्स एडिशन, वनप्लस पैड 2, वनप्लस पैड गो और वनप्लस बड्स 3 जैसे प्रोडक्ट्स पर भी शानदार डिस्काउंट्स और ऑफर्स दिए जाएंगे।

वनप्लस दिवाली 2024 सेल में यह सभी ऑफर्स लिमिटेड पीरियड के लिए उपलब्ध होंगे, और ग्राहकों को समय रहते अपने पसंदीदा डिवाइस पर छूट का फायदा उठाने का मौका मिलेगा।

Stylish Watches Under Rs 500

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *