आईपीएल 2025 में शुक्रवार को चेन्नई के एम.ए. चिदंबरम स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू (RCB) ने चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) को 50 रनों से करारी शिकस्त दी। जाने मैच का हाल ? 

RCB VS CSK Ipl 2025:-आईपीएल 2025 में शुक्रवार को हुए एक बड़े मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू (RCB) ने चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) को 50 रनों से हरा दिया। यह इस सीजन की अब तक की सबसे बड़ी हार थी। खास बात यह रही कि RCB ने 2008 के बाद पहली बार चेन्नई के घरेलू मैदान पर CSK को शिकस्त दी। लेकिन इस हार के बाद फैंस का ध्यान मैच से ज्यादा एमएस धोनी की बैटिंग पोजीशन और उनके खेल के अंदाज पर चला गया। सोशल मीडिया पर धोनी को खूब ट्रोल किया गया, खासकर इसलिए क्योंकि उन्होंने 16 गेंदों में 30 रन की नाबाद पारी खेली, लेकिन तब जब मैच हाथ से निकल चुका था।
RCB की दमदार बल्लेबाजी, CSK की कमजोर शुरुआत
मैच में RCB ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट पर 196 रन बनाए। उनकी तरफ से कप्तान फाफ डु प्लेसिस (45), विराट कोहली (38) और ग्लेन मैक्सवेल (41) ने शानदार पारियां खेलीं। जवाब में CSK की बल्लेबाजी पूरी तरह से फ्लॉप रही। टीम ने सिर्फ 80 रन पर ही अपने 6 विकेट गंवा दिए।
फैंस को उम्मीद थी कि इस मुश्किल हालात में धोनी जल्दी आएंगे और कुछ करिश्मा दिखाएंगे, लेकिन वह नौवें नंबर पर बैटिंग करने उतरे। उनकी एंट्री तब हुई जब CSK का स्कोर 99/8 था और टीम को जीत के लिए 28 गेंदों में 98 रन चाहिए थे—यानी लगभग नामुमकिन सा लक्ष्य।
धोनी का धीमा आगाज़, लेकिन ताबड़तोड़ अंत
जब धोनी मैदान पर आए, तो उन्होंने शुरुआत में बेहद धीमी बैटिंग की। पहले 7 गेंदों में वह सिर्फ 5 रन बना पाए। फैंस सोच रहे थे कि अगर उन्हें आखिर में आकर तेज खेलना ही था, तो शुरुआत में इतने डॉट बॉल क्यों खेले?
धोनी का असली गेम आखिरी दो ओवरों में दिखा। 19वें ओवर में उन्होंने जोस हेजलवुड की पहली दो गेंदों पर चौके लगाए। फिर आखिरी ओवर में उन्होंने 6 गेंदों में दो छक्के और एक चौका जड़कर कुल 14 रन जोड़े। जब मैच खत्म हुआ, तब धोनी का स्कोर 16 गेंदों में 30 रन नॉट आउट था, लेकिन CSK 50 रन से हार चुकी थी।
सोशल मीडिया पर ट्रोल हुए धोनी और CSK मैनेजमेंट
धोनी की इस बैटिंग पोजीशन और धीमी शुरुआत को लेकर फैंस का गुस्सा फूट पड़ा। लोगों ने CSK मैनेजमेंट से सवाल किया कि आखिर धोनी को नौवें नंबर तक क्यों रोका गया? अगर वह पहले आते तो क्या CSK के पास जीतने का कोई मौका होता?
एक यूजर ने तंज कसते हुए लिखा:
“सबसे खतरनाक बैटर के वर्जन:
– T20 वर्ल्ड कप में रनचेज में विराट कोहली
– वनडे वर्ल्ड कप में रोहित शर्मा
– जब मैच हाथ से निकल जाए, तब एमएस धोनी!”
दूसरे यूजर ने कहा:
“आईपीएल इतिहास में एमएस धोनी अकेले ऐसे विकेटकीपर हैं, जो नौवें नंबर पर बैटिंग करने आ रहे हैं। अगर वह इतनी देर से खेलेंगे, तो टीम में उनका फायदा क्या है?”
धोनी के खेल की सबसे खास बात यह है कि वह जब भी बैटिंग करने आते हैं, तो फैंस को उम्मीद होती है कि वह कोई करिश्मा कर देंगे। लेकिन क्रिकेट सिर्फ करिश्मों पर नहीं चलता। अगर धोनी को ऊपर भेजा जाता और वह जमकर खेलते, तो शायद CSK की हार इतनी बड़ी न होती। अब यह सवाल उठना लाजमी है कि CSK मैनेजमेंट की स्ट्रेटजी सही थी या नहीं।