Realme Narzo 70 Pro 5G:-रियलमी के एक नया स्मार्टफोन हुआ लॉन्च , यह फ़ोन 5G के साथ आएगा , इसके अंदर क्या क्या खूबी होने वाली है जाने। 

Realme Narzo 70 Pro 5G:-रियलमी का Narzo 70 Pro 5G भारत में लांच हो गया है। इस कंपनी ने इस फ़ोन के ऊपर अच्छे खासे ऑफर के साथ इसे भारत के अंदर लॉन्च किया है। इस फ़ोन में डुअल कलर का यूज किया गया है। इस फ़ोन में हैंडसेट सेगमेंट में हाईएस्ट ब्राइटनेस, एयर गेस्चर और MediaTek Dimensity 7050 प्रोसेसर के साथ आता है.
अगर इस फ़ोन के डिस्प्ले की बात करे तो इसके अंदर 6.58-इंच FHD+ IPS LCD डिस्प्ले: 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ स्मूथ अनुभव कर सकते है , और इसके अंदर 6GB रेम 128GB की स्टोरेज मिलेगा और 8GB रेम 256GB के साथ आपको डेटा और ऐप्स के लिए पर्याप्त जगह मिल जाएगी।
कैमरा:-इसके अंदर 64MP मुख्य कैमरा Sony IMX682 सेंसर के साथ बेहतरीन तस्वीरें ले सकते है इसके आगे का 8MP अल्ट्रावाइड कैमरा होने वाला है ,2MP मैक्रो कैमरा छोटी वस्तुओं को क्लोज-अप करने के लिए और 16MP सेल्फी कैमरा वीडियो कॉल और सेल्फी के लिए के साथ आनंद ले सकते है।
बैटरी:-रियलमी के इस फ़ोन में आपलो 5000mAh बड़ी बैटरी मिलेगी जिससे आप पूरे दिन चला सकते हो , इसके साथ ही आपको 33W SuperDart चार्जिंग से आप तेज़ी से चार्जिंग कर सकते हो और Power Saving Mode से आप बैटरी बचा सकते हो।
अन्य:
Realme UI 3.0: Android 12 पर आधारित कस्टम UI
Realme Air Gesture: हाथों के इशारों से फोन को नियंत्रित करें
5G कनेक्टिविटी: तेज़ इंटरनेट स्पीड
Hi-Res Audio: बेहतरीन ऑडियो अनुभव
इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर: सुरक्षित और सुविधाजनक