Republic Day:-रिपब्लिक डे परेड पर करने वाली कुछ खास तैयारी , दिल्ली पुलिस ने दी जानकारी।

Republic Day:-भारत की राजधानी दिल्ली में होने वाली परेड के लिए दिल्ली पुलिस ने कर ली पूरी तैयारी , आम लोगों के लिए परेड के लिए कुछ जानकारी दी गई। Republic Day

Republic Day on 26 January:-भारत की राजधानी दिल्ली में होने वाली हर साल रिपब्लिक डे की परेड पर तैयारी चल रही है। रिपब्लिक डे की परेड को लेकर दिल्ली पुलिस ने सुरक्षा के लिए पूरी तैयारी कर ली है। इसमें क्या खास होने वाला है जाने। 

स्पेशल सीपी सिक्योरिटी

  • दिल्ली पुलिस की तरफ से तमाम थ्रेट प्रेसेप्शन को देखते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए है.
  • .दिल्ली में कर्तव्य पथ और आसपास के इलाकों में 14000 से ज्यादा पुलिसकर्मी तैनात किए गए है.
  • दिल्ली और एमसीआर के इलाकों में तैनाती होगी. सभी पुलिसकर्मी को अपने अपने रोल के बारे में बताया जा चुका है.
  • कमांडो, swat टीम को स्ट्रेटेजिक लोकेशन पर तैनात किया गया है.
  • किसी भी सिचुएशन से निपटने के लिए दिल्ली पुलिस तैयार हैं.
  • एरियल थ्रेट जैसे ड्रोन पैराग्लाइडिंग जैसे थ्रेट की भी व्यवस्था की गुई है.
  • वीआईपी विदेशी मेहमानों के लिए भी सुरक्षा के इंतजाम किए गए है.
  • कोना कोना हर तरह का इलाका सीसीटीवी से कवर्ड है, सुरक्षा में टेक्नोलॉजी की भी मदद ली जा रही है.
  • संसद सुरक्षा चूक को देखते हुए, हर तरह की संभावनाओं को देखते हुए गाइडलाइन्स जारी की गई है.
  • मार्किट और भीड़ भाड़ के इलाकों में गश्त बड़ा दी गयी है.
  • 28 ज़ोन में पूरे परेड एरिया को बांटा गया है. इन ज़ोन में 8000 पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे.
  • लोगो से अपील समय से पहुचे, 8:30 से पहले अपनी सीट पर बैठ जाए, गाड़ी की चाबी नजदीक बूथ में जमा करे, बैग पैक साथ न लाए. ज्यादातर लोग मेट्रो का इस्तमाल करे.

यह भी होने वाला है:- दिल्ली पुलिस की जानकारी के अनुसार यह 25 को रात 10 बजे से बॉर्डर्स सील कर दिए जाएंगे.26 अर्ली मोरिंग से सिक्योरिटी चेक होंगे, जिस वजह से ट्रैफिक स्लो रहेगा.गेस्ट के पास में पार्किंग की जानकारी होगी.परेड खत्म होने के बाद दर्शक जल्दबाजी न करे, अपनी बारी आने पर ही बाहर निकले जिससे किसी को भी असुविधा न हो.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *